July 14, 2021

Yeshu Masih Tere Jaisa Hai Koi Nahi Song Lyrics | येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं | Yeshua Ministries

Yeshu Masih Tere Jaisa Hai Koi Nahi Lyrics Song Credit

Song - Yeshu Masih Tere Jaisa Hai Koi Nahi
Artist - Yeshua Ministries
Album - Yeshua

wooden cross layed in the bible


येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं

तेरे चरणों में झुके आसमां, और महिमा गाए जमीन
येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं
तेरे चरणों में झुके आसमां ,और महिमा गाए जमीन

हम गायें हो-सना ,तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा, तू है प्रभु हमारा खुदा
हम गायें हो-सना, तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा, तू है प्रभु हमारा खुदा

प्यारे पिता तूने हम से कितना प्यार किया
हमें पापों से छुड़ाने को, अपने बेटे को कुर्बान किया
प्यारे पिता तूने हम से कितना प्यार किया
हमें पापों से छुड़ाने को, अपने बेटे को कुर्बान किया
हम गायें हो-सना, तू राजाओं का है राजा - 2
तेरी महिमा होवे सदा, तू है प्रभु हमारा खुदा - 2

हम गायें हो-सना, तू राजाओं का है राजा - 2
तेरी महिमा होवे सदा, तू है प्रभु हमारा खुदा - 2

***


0 comments:

Post a Comment