March 24, 2021

मैं जिसको छु लूंगा | Main Jisko Chhu Lunga Song Lyrics | Worshipper Ernest Mall | Best Worship Song

Main Jis Ko Chhu Lunga Lyrics Song Credits


Song - Shifa Shifa
Artist - Ernest Mall
Album - Lahu Main Shifa
Licensed to YouTube by - The Orchard Music
 (on behalf of Ernest Mall Ministries)


ernest mall


मैं जिसको छु लूंगा पवित्र कर दूंगा
मैं जिसको धो दूंगा पवित्र कर दूंगा
मैं जिसमे आऊँगा बदल कर रख दूँगा - 2
मुझे कहते हैं येशु मसीहा खुदावंद का जिन्दा लहू
मेरा काम है देना शिफा।
शिफा, शिफा, शिफा, शिफा,


पाक करने वाला पाक होने वाले एक ही नसल से हैं
भाई कहने वाला भाई बनने वाले एक ही नसल से हैं
येशु को जो कबूल करे, मैं नसलें बदल दूंगा - 2
मुझे कहते हैं येशु मसीहा खुदावंद का जिन्दा लहू
मेरा काम है देना शिफा।
शिफा, शिफा, शिफा, शिफा,


आज मौका है तौबा गुनाहों से कर लो सभी
अपना दामन खुदावंद मसीहा से भर लो सभी - 2
मिटा दूंगा गुनाहों को, मैं रूह से भर दूंगा
मुझे कहते हैं येशु मसीहा खुदावंद का जिन्दा लहू
मेरा काम है देना शिफा।
शिफा, शिफा, शिफा, शिफा


मुझमें अब्दी खलासी है अब्दी सकून है अब्दी वफ़ा
नए अहद का खून हूँ जिस से यहोवा का दर है खुला
मसीहा से नजात जो ले,सुरखरू कर दूंगा
मुझे कहते हैं येशु मसीहा खुदावंद का जिन्दा लहू
मेरा काम है देना शिफा।
शिफा, शिफा, शिफा, शिफा
***

0 comments:

Post a Comment