Genesis 22, 23
उत्पत्ति 22, 23
परमेश्वर ने आदम की पसली निकाल कर हव्वा को बनाया। औरत को सिर्फ घरेलू समझ कर उसके साथ सिर्फ शारीरक रिश्ता रखना समझदारी नहीं है ।
औरत आदम की सहायक है, वो भी आदम मिल कर उसकी मदद कर सकती है जो अकेला आदम नहीं कर सकता। औरत को पिंजरे में बंद करना छोड़ के उसे अपने शरीर के जैसे प्यार करना और उसके साथ मिलकर वफादारी से जीवन बसर करना ही आपको एक अच्छा पति बनने में मददगार हो सकता है।
परमेश्वर आपको इस वचन के द्वारा आशीषित करे
आमीन।
0 comments:
Post a Comment