April 21, 2021

रेहमत मसीह की | Rehmat Masih Ki Lyrics | Morvin Inayat Ajmeri | Christian Masihi Qawwali

Once Again Brother Morvin Inayat Presents Super Blessed Masihi Qawwali with his God Gifted Golden Voice 

Rehmat Masih Ki Lyrics Song Credits

Singer - Morvin Inayat Ajmeri
 Lyrics - Morvin Inayat Ajmeri
Banjo / Keyboard - Jerry Howard
Dholak / Tabla - Moin Hussain
Octapad - Avinash Loyal
Audio/Recording - Priyank Berwer ( WOD Studio)
Video/Editing - Neeraj Sharma vfx
Special thanks to Husband Memorial prayer Hall, Irfan Ahmed and Vivek


morvin inayat masihi


क्यूँ भटकता फिरूं ज़माने में, क्या कमी है तेरे ख़जाने में
जब भी सोचा के रूबरू तू है, लुत्फ़ आया है सर झुकाने में


दिल में तेरे दीवानों के सूरत मसीह की है
दिल में तेरे दीवानों के सूरत मसीह की है - 2 - Choir
दिल में तेरे दीवानों के सूरत मसीह की है
दिल में तेरे दीवानों के सूरत मसीह की है - Choir


दिल में तेरे दीवानों के सूरत मसीह की है
जीते हैं आज शान से, जीते हैं आज शान से
रेहमत मसीह की है
जीते हैं आज शान से, रेहमत मसीह की है - 2 - Choir


दुनीआं सलाम करती है हैरत की बात है
दुनीआं सलाम करती है हैरत की बात है - Choir
दुनीआं सलाम करती है हैरत की बात है
दुनीआं सलाम करती है हैरत की बात है - Choir
मैं कुछ नहीं हूँ सभ तेरी रहमत की बात है
जीते हैं आज शान से, रेहमत मसीह की है - Choir


तुमाहरी चश्मे कर्म जिस पे आम हो जाए
तुमाहरी चश्मे कर्म जिस पे आम हो जाए - Choir
ज़माने भर में वो आली मकाम हो जाए
ज़माने भर में वो आली मकाम हो जाए - Choir
जिसे तुम अपना बना लो गुलाम, या ईसा
जिसे तुम अपना बना लो गुलाम, या ईसा - Choir
तो उस गुलाम की दुनीआं गुलाम हो जाए
जीते हैं आज शान से, रेहमत मसीह की है - 2 - Choir


सर को झुका के दर पे जो माँगा वो मिल गया
सर को झुका के दर पे जो माँगा वो मिल गया - Choir
सर को झुका के दर पे जो माँगा वो मिल गया
मंज़र है जन्नती यहाँ,मंज़र है जन्नती यहाँ
बरकत मसीह की है
मंज़र है जन्नती यहाँ ,बरकत मसीह की है - Choir


हर दम उसी को याद करो और दुआ करो
हर दम उसी को याद करो और दुआ करो - Choir
हर दम उसी को याद करो और दुआ करो
ऐसे बनो कि कह सको,ऐसे बनो कि कह सको
आदत मसीह की है
ऐसे बनो कि कह सको,आदत मसीह की है - Choir


मैं कुछ नहीं हूँ ये तो कर्म, आप ही का है
मैं कुछ नहीं हूँ ये तो कर्म, आप ही का है - Choir
मैं कुछ नहीं हूँ ये तो कर्म, आप ही का है
इज़त मसीह ने दी है ये, इज़त मसीह ने दी है ये
दौलत मसीह की है
इज़त मसीह ने दी है ये, दौलत मसीह की है - Choir


करता रहेगा हम्द ,इनायत तमाम उम्र
करता रहेगा हम्द ,इनायत तमाम उम्र - Choir
करता रहेगा हम्द ,इनायत तमाम उम्र
दिल को उसी की आरज़ू , दिल को उसी की आरज़ू
निस्बत मसीह की है
दिल को उसी की आरज़ू, निस्बत मसीह की है - 2 - Choir


दिल में तेरे दीवानों के सूरत मसीह की है
***

0 comments:

Post a Comment