July 09, 2021

रिहाई | Rihaayee Song Lyrics | Worshipper PS. Anil K. Kant | New Masih Song 2021 |

Rihaayee Lyrics Song Credits

Singer, Lyrics & Composer: PS. Anil K. Kant
Producer: Rajiv Smith
Music: Rishabh Kant
Label: Smith Brothers Productions


anil kant and team picture


तेरे आगे दूंगा दुहाई, तेरे आगे दूंगा दुहाई
रहम कर, रहम कर, बख्श दे रिहाई
तेरे आगे दूंगा दुहाई, तेरे आगे दूंगा दुहाई
रहम कर, रहम कर, बख्श दे रिहाई


ग़म से हूँ बेकरार , दरद से हूँ रूबरू , दिल ये बेताब है , ए खुदा क्या करूं
ले जा कहीं ऐसी जगा, जहां मिले मुझे पनाह, हो ना जहां मेरी रुसवाई
रहम कर, रहम कर, बख्श दे रिहाई


तेरे आगे दूंगा दुहाई, तेरे आगे दूंगा दुहाई

दुहाई ........... या खुदा, या खुदा


शाम सुबह दोपहिर, फ़रयाद करता रहूँ - 2
वाकिफ तू हर बात से , तुझ से भला क्या कहूँ
वो जो दुश्मन है बड़ा, नहीं जानता है खुदा, लड़ता है मेरी हर लड़ाई
रहम कर, रहम कर, बख्श दे रिहाई


तेरे आगे दूंगा दुहाई, तेरे आगे दूंगा दुहाई
रहम कर, रहम कर, बख्श दे रिहाई।

   ***





0 comments:

Post a Comment