March 30, 2021

आज ख़ुशी से गाऊंगा | Aaj Khushi Se Gaunga Lyrics | Ernest Mall | Breathless Song Classic

Aaj Khushi Se Gaunga Song Lyrics Credits

Song - Aaj Khusi Se Gaunga
Artist - Ernest Mall
Album - Aaj Khushi Se Gaunga
Licensed to YouTube by -The Orchard Music
 (on behalf of Ernest Mall Ministries)


ernest mall


आज ख़ुशी से गाऊंगा गीत मसीहा के - 4
येशु यार मेरा, येशु प्यार मेरा, गमखार मेरा, दिलदार मेरा
येशु सोच मेरी, येशु खोज मेरी, येशु जहन मेरा संसार मेरा
दुखी दिल की पुकार, उसे पापीयों से प्यार
जोड़े दिल के जो तार, वो है येशु सरकार
मेरा फिदिया दिया, मेरा दाम भरा
मेरा एवज बना, मुझे माफ़ किया
कभी छोड़े न मसीह,मुख मोड़े न मसीह
पीठ पीछे से खंजर घोपें न मसीह ,कभी धोखा न दे
झूठा वादा न करे, कभी हाथ बढ़ा के पीछे न करे

येसु अव्वल येसु आखिर, येसु फिर से आएगा - 2
साथ मुझे ले जाएगा
आज ख़ुशी से गाऊंगा गीत मसीहा के - 2
मेरी कूवत खुदा, मेरा जोर खुदा मेरी आस खुदा मेरे साथ खुदा
मेरी लाठी खुदा, मेरी काठी खुदा, मेरी जाती खुदा मेरा साथी खुदा
ईमान खुदा पैमान खुदा, रेहमान खुदा चौपान खुदा
दिलजान खुदा मेरी शान खुदा, मेरी आन खुदा मेरी तान खुदा
दौलत येसु इज़्ज़त येसु, शोहरत येसु रहमत येसु
बख्शिश येसु आशिष येसु ,काविश येसु कोशिश येसु
मेरा मान येसु मेरी जान येसु, मेरी तान येसु रग रग येसु
नस नस येसु ,रूह जान जिस्म येसु येसु

वो है जलाल का बादशाह, मैं उसका दरबारी हूँ
नौकर मैं सरकारी हूँ
आज ख़ुशी से गाऊंगा गीत मसीहा के - 2
येशु यार मेरा, येशु प्यार मेरा, गमखार मेरा, दिलदार मेरा
येशु सोच मेरी, येशु खोज मेरी, येशु जहन मेरा संसार मेरा
दुखी दिल की पुकार , उसे पापीयों से प्यार
जोड़े दिल के जो तार, वो है येशु सरकार
मेरा फिदिया दिया, मेरा दाम भरा
मेरा एवज बना, मुझे माफ़ किया
कभी छोड़े न मसीह,मुख मोड़े न मसीह
पीठ पीछे से खंजर घोपें न मसीह ,कभी धोखा न दे
झूठा वादा न करे, कभी हाथ बढ़ा के पीछे न करे
मुझे उसने जना ,मुझे उसने चुना, हिकमत भी दी 
दौलत भी दी, रूहे पाक की मुझ पर मुहर भी की
मेरी कूवत खुदा, मेरा जोर खुदा मेरी आस खुदा मेरे साथ खुदा
मेरी लाठी खुदा, मेरी काठी खुदा, मेरी जाती खुदा मेरा साथी खुदा
ईमान खुदा पैमान खुदा, रेहमान खुदा चौपान खुदा
दिलजान खुदा मेरी शान खुदा, मेरी आन खुदा मेरी तान खुदा
दौलत येसु इज़्ज़त येसु, शोहरत येसु रहमत येसु
बख्शिश येसु आशिष येसु ,काविश येसु कोशिश येसु
मेरा मान येसु मेरी जान येसु, मेरी तान येसु रग रग येसु
नस नस येसु ,रूह जान जिस्म येसु येसु

आज ख़ुशी से गाऊंगा गीत मसीहा के - 4
***


0 comments:

Post a Comment