March 03, 2021

ख़ुदाया शूकर है तेरा | Khudaya Shukar Hai Tera Masih Lyrics | Shamey Hans | New Masihi Song

Khudaya Shukar Hai Tera Lyrics Song Credits

Song - Shukar Hai Tera
Singer - Shamey Hans
Composition - Shamey Hans
Lyrics - Apostle Raman Hans
Variation & Urdu Poetry - Shok Sahab
English Lyrics - Sis Claudia Asim
Video - Ranjit Uppal
Music - Tar- E The Beat Breaker
Blessings- Apostle Raman Hans
Label - Shamey Hans






ख़ुदाया शूकर है तेरा हमें ये दिन दिखाया है - 2
तेरे दर पर हम आयें हैं, और अपना सर झुकाया है - 2
ख़ुदाया शूकर है तेरा हमें ये दिन दिखाया है - 2


कभी हम भूल नहीं सकते, मसीहा बरकतें तेरी - 2
दुआ में जो कुछ माँगा, आप से हम ने पाया है - 2
तेरे दर पर हम आयें हैं, और अपना सर झुकाया है - 2
ख़ुदाया शूकर है तेरा हमें ये दिन दिखाया है


हम अपने सारे हदीये ले कर तेरे घर में हाजिर हो - 2
कलाम ऐ पाक में तूने हमें ये ही सिखाया है
तेरे दर पर हम आयें हैं, और अपना सर झुकाया है - 2
ख़ुदाया शूकर है तेरा हमें ये दिन दिखाया है


मेरी जो सरफ़राजी है वो तेरी मेहरबानी है - 2
तेरे लुत्फ़ ओ करम का या रब किस ने भेद पाया है
तेरे दर पर हम आयें हैं, और अपना सर झुकाया है - 2
ख़ुदाया शूकर है तेरा हमें ये दिन दिखाया है


हमारे बाल बच्चों पर सदा नजरें करम रखना - 2
के जैसे आज तक रहमत का तेरी हम पर साया है
तेरे दर पर हम आयें हैं, और अपना सर झुकाया है - 2
ख़ुदाया शूकर है तेरा हमें ये दिन दिखाया है

***


0 comments:

Post a Comment