Soch Tu Kyu Main Lyrics Song Credits
मोजज़े, पूरी शिफा, तेरी शिफा, मेरी रजा - 2
जख्मी जख्मी,छलनी छलनी, कोड़ों की लासें, पाप की अगनि - 2
तेरी शिफा के लिए - 3
सोच तू मुझ पे क्या गुजरी,सोच तू क्यूं मैं सूली चढ़ा - 2
ले ले शिफा, पूरी शिफा,तेरी शिफा मेरी रजा - 2
मर के जिया मैं मौत भी हारी
अंबर चौंका धरती पुकारी
तेरी शिफा के लिए - 3
सोच तू मुझ पे क्या गुजरी,सोच तू क्यूं मैं सूली चढ़ा - 2
ले ले शिफा, पूरी शिफा,तेरी शिफा मेरी रजा
ताज है पहना काँटों का मैंने
कोड़ों की खाई मार भी मैंने
तेरी शिफा के लिए - 3
सोच तू मुझ पे क्या गुजरी,सोच तू क्यूं मैं सूली चढ़ा - 2
रूप ना सूरत लाश सी मूरत
धार गया मैं पाप की सूरत
तेरी शिफा के लिए - 3
सोच तू मुझ पे क्या गुजरी,सोच तू क्यूं मैं सूली चढ़ा - 2
जख्मी जख्मी,छलनी छलनी, कोड़ों की लासें, पाप की अगनि - 2
तेरी शिफा के लिए - 3
सोच तू मुझ पे क्या गुजरी,सोच तू क्यूं मैं सूली चढ़ा - 2
0 comments:
Post a Comment