Mehfil Masiha Ki Masih Lyrics Song Credits
Singer - Rev. Ernest Mall
Lyrics- All Rights Reserved with Orchard Enterprises
महफ़िल मसीहा की शाम भी मसीहा की,ये महफ़िल सजाने आये हैं हम
मसीहा से मिलेंगे मसीहा से कहेंगे तेरे गीत गाने आये हैं हम
महफ़िल मसीहा की
मसह की फरवानी की, उकाबों सी जवानी की सी, शिफा की अफ़जानी की हमें आरजू - 2
मसह से भर जायेंगे हवा में उड़ जायेंगे, तेरे रूह से भरने आयें हैं हम
महफ़िल मसीहा की
मसीहा ही सहारा है, मसीहा जां से प्यारा है, गुनाहों का कफारा है जिन्दा खुदा - 2
मीठी मीठी जिंदगी रूहों की ताजगी, नयी जोत लेने आयें हैं हम
महफ़िल मसीहा की
नजर है मसीहा पर, फखर है मसीहा पर ईमान मसीहा पर मसीहा तू आ - 2
है दुल्हन मुंतज़र नजर अफ़लाक पर नकारे को सुनने आयें हैं हम
महफ़िल मसीहा की शाम भी मसीहा की,ये महफ़िल सजाने आये हैं हम
महफ़िल मसीहा की
0 comments:
Post a Comment