Aab E Hayaat Lyrics Song Credits
Worshipper - Shaleem Qaiser
Lyrics: Revd Qaiser Nadeem Joseph
Music Arrangements/ Mix Mastered: Akash Pervaiz
Composition: Ilyas Gill & Asher Gill
Backing Vocals: Daim Gill ( Worshipper )
DOP/DIR/ Edit: Kashif Sharif Gill
Special Thanks: Holy Trinity Church Youth
आब ऐ हयात के चश्मे से, तुझ को पिलाऊँगा - 2
वादा मसीह का है आसमानी, हयात दिलाऊँगा, हयात दिलाऊँगा
आब ऐ हयात के चश्मे से, तुझ को पिलाऊँगा
ना मौत रहेगी ना दरद रहेगा, पुराना सभ जाता रहेगा - 2
ना रोना रहेगा ना आँसू रहेंगे, दुख सारा ही जाता रहेगा
जोर ऐ बाजू से अपने मैं, तुझ को बचाऊँगा
आब ऐ हयात के चश्मे से, तुझ को पिलाऊँगा
जो ग़ालिब होगा वो वारिस भी होगा, मैं उसका खुदावंद रहूंगा - 2
नई उस जमीं और नये आसमां में, बेटा मैं तुझ को कहूंगा
नये शहर यरूशलम में, तुझ को मैं लाऊंगा
आब ऐ हयात के चश्मे से, तुझ को पिलाऊँगा
मैं अल्फ़ा ओमेगा इब्तेदा इंतेहा हूँ, कहा जो वो पूरा होगा - 2
खुदा के लोगों पर दूजी मौत का, कोई इख्तिआर ना होगा
हाल झूठो का भी मैं, तुझ को दिखाऊँगा
आब ऐ हयात के चश्मे से, तुझ को पिलाऊँगा - 2
वादा मसीह का है आसमानी, हयात दिलाऊँगा, हयात दिलाऊँगा
आब ऐ हयात के चश्मे से, तुझ को पिलाऊँगा - 2
***
0 comments:
Post a Comment